
जानकारी के मुताबिक, इस सेल में ग्राहक 69% तक की बड़ी छूट का फायदा उठा सकते हैं. ऐसे स्मार्ट टीवी, जिनकी असल कीमत लगभग एक लाख रुपये तक होती है, अब आधे से भी कम दाम में खरीदे जा सकते हैं. चलिए नजर डालते हैं कुछ शानदार ऑफर्स पर जो आपकी खरीद को बेहद फायदेमंद बना सकते हैं.

अगर आप TCL का टीवी लेने का सोच रहे हैं, तो अभी सबसे सही समय है. Amazon पर इस ब्रांड के 55-इंच 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट टीवी पर 69% की बड़ी छूट मिल रही है. जिसकी असल कीमत 1,20,990 रुपये है, वह अब सिर्फ 36,990 रुपये में मिल रहा है. यह डील हाई-क्वालिटी स्क्रीन और स्मार्ट फीचर्स के साथ जबरदस्त है.

Acer के स्मार्ट टीवी भी इस सेल में शानदार ऑफर्स के साथ मिल रहे हैं. 55-इंच Professional Sequence मॉडल, जिसकी कीमत 72,999 रुपये है, अब 58% की छूट के बाद मात्र ₹30,999 में खरीदा जा सकता है. साथ ही, 2,830 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी उपलब्ध है, जिससे कीमत और कम हो सकती है.

VW अपने दमदार डिस्प्ले और कीमत के लिए जाना जाता है. इसका 43-इंच स्मार्ट टीवी अब 19,499 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसकी असली कीमत 49,999 रुपये है. यानी आपको मिल रही है 61% की छूट. साथ में 2,800 रुपये से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर भी है.

अगर आपका बजट सीमित है लेकिन आप बड़ी स्क्रीन चाहते हैं तो SKYWALL का 43-इंच टीवी बढ़िया विकल्प है. इसकी असली कीमत 33,150 रुपये है, लेकिन 61% की छूट के बाद यह सिर्फ 12,999 रुपये में उपलब्ध है. साथ में बैंक ऑफर्स और 2,800 रुपये से ज्यादा का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है.

अगर आप अपने घर के लिए एक बड़ा, स्मार्ट और बजट फ्रेंडली टीवी लेना चाहते हैं तो यह मौका हाथ से न जाने दें. Amazon की यह सेल सीमित समय के लिए है और डील्स कब तक उपलब्ध रहेंगी, इसकी कोई गारंटी नहीं.
Printed at : 14 Could 2025 02:46 PM (IST)