Energy Financial institution Underneath 1K: आजकल जिस तरह के फीचर लोडेड स्मार्टफोन्स आ रहे हैं, उनकी बैटरी लाइफ उतनी ही बड़ी परेशानी बनती जा रही है. घर से बाहर निकलने से पहले यह सोचना पड़ता है कि फोन वापस आने तक चार्ज रहेगा या नहीं. इसी समस्या को पावर बैंक दूर करते है. अगर पावर बैंक पास है तो फोन की बैटरी को लेकर बेफिक्र रहा जा सकता है. अगर कहीं घूमने जाना हो तो पावर बैंक बहुत जरूरी हो जाता है. अच्छे पावर बैंक के लिए ज्यादा खर्च की जरूरत नहीं है और 1,000 रुपये से भी कम में कई अच्छे विकल्प मौजूद हैं.
ZEBRONICS MB10000S15 Energy Financial institution
10000mAh बैटरी कैपेसिटी वाला यह पावर बैंक रैपिड और एफिशिएंट चार्जिंग देने का वादा करता है. यह 22.5W का आउटपुट देता है और एक साथ 3 डिवाइस को चार्ज कर सकता है. सुरक्षा के लिए इसमें इसमें ओवरचार्ज, ओवरलोड और शॉर्ट-सर्किट प्रोटेक्शन जोड़ा गया है. पावरबैंक LED डिस्प्ले के साथ आता है, जिससे बैटरी चार्जिंग का पता चलता है. अमेजन से इसे 599 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Portronics Luxcell B 10K 10000 mAh 22.5W Quick Charging Energy Financial institution
इस पावर बैंक की बैटरी कैपेसिटी भी 10,000mAh की है और यह एक साथ कई डिवाइस को चार्ज कर सकता है. इसका पॉकेट फ्रेंडली डिजाइन इसे साथ रखने में आसान बनाता है. बैटरी पर्सेंटेज बताने के लिए इसमें LED इंडिकेटर लगे हुए हैं. अमेजन पर यह 789 रुपये में उपलब्ध है.
Ambrane 10000mAh Slim & Compact Powerbank
इस पावर बैंक में 10000mAh कैपेसिटी वाली लिथियम पॉलीमर बैटरी मिलती है. यह एक साथ दो डिवाइस को चार्ज कर सकता है. इसका आउटपुट 22.5W है और कंपनी दावा करती है कि यह मोबाइल को महज 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज कर देता है. यह खुद पूरी तरह चार्ज होने में 4-5 घंटे लेता है. पावर आउटपुट में एक USB और एक Kind-C पोर्ट मिलता है. अमेजन से इसे 777 रुपये में खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
Smartphone से हो गए हैं बोर? नए साल पर खरीदें ये Keypad फोन, कीमत 1000 से भी कम