Dell Gaming Laptops: Dell के गेमिंग लैपटॉप्स को भारतीय मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इन लैपटॉप में गेमिंग के साथ किसी भी भारी-भरकम टास्क को आसानी से किया जा सकता है. लेकिन अगर आपका पुराना लैपटॉप गेमिंग के दौरान हैंग होने लगा है, तो यह संकेत है कि आपको अपना लैपटॉप बदल लेना चाहिए. Dell के ये गेमिंग लैपटॉप पावरफुल प्रोसेसर और बेहतरीन ग्राफिक्स के साथ आते हैं, जो आपके गेमिंग अनुभव को शानदार बना देते हैं. ऐसे में अमेजन सेल (Amazon Sale 2024) में आप इन गेमिंग लैपटॉप को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है.
अमेजन सेल पर भारी डिस्काउंट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Amazon पर Dell Days सेल का आज यानी 15 अक्टूबर 2024 आखिरी दिन है. इस सेल में आप Dell लैपटॉप्स पर 31% तक की छूट पा सकते हैं. इतना ही नहीं इन लैपटॉप को आप 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.
Dell G15-5530 Gaming Laptop computer
Dell का ये गेमिंग लैपटॉप काफी फेमश माना जाता है. इसमें Intel Core i5 प्रोसेसर है जो तेज़ स्पीड पर प्रोसेसिंग करता है. इसके अलावा इस लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है जो 120 हर्ट्ज़ के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. ये लैपटॉप डार्क शैडो ग्रे कलर में उपलब्ध है. इस लैपटॉप पर अमेजन पर 28 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप इसे 74,490 रुपये में खरीद सकते हैं.
Dell Smartchoice G15-5530
यह मॉडल 1TB हार्ड डिस्क के साथ आता है और इसमें शक्तिशाली ग्राफिक्स हैं, जो गेमिंग स्पीड को बढ़ाते हैं. इसमें Home windows 11 होम और MS Workplace 2021 भी प्रीलोडेड हैं. यह गेमिंग लैपटॉप 1 साल की ऑनसाइट वारंटी के साथ आता है. यह मॉडल गेमर्स के लिए बेहतरीन विकल्प है और तगड़ी छूट पर उपलब्ध है. इस लैपटॉप पर 26 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद इस डिवाइस को महज 77,990 रुपये में खरीद सकते हैं.
Dell G16-7630 Gaming Laptop computer
डेल का यह लैपटॉप 16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसमें मैटेलिक नाइटशेड कलर, बैकलिट कीबोर्ड और Intel Core i9 का thirteenth जनरेशन प्रोसेसर दिया गया है, जो इसे हैवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए एकदम सही बनाता है. यह लैपटॉप हल्का है, जिससे इसे कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इस गेमिंग लैपटॉप पर 21 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके बाद आप इसे 1,78,608 रुपये में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
सस्ता हो गया iPhone 16! मिलेगा 5 हजार रुपये का कैशबैक, जानें ऑफर डिटेल्स