Amazon Mega Electronics Days Sale 2025: अगर आप नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो ये मौका हाथ से जाने न दें. Amazon की Mega Electronics Days सेल फिलहाल लाइव है और इस दौरान कई पॉपुलर लैपटॉप्स पर भारी छूट मिल रही है. Apple MacBook Air M1, HP 15s Intel i5, Asus Vivobook 15 जैसे मॉडल्स इस सेल में बेहद आकर्षक कीमत पर मिल रहे हैं. सिर्फ लैपटॉप ही नहीं बल्कि हेडफोन्स और स्मार्टवॉच जैसी कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भी बंपर ऑफर्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही टॉप 4 लैपटॉप डील्स के बारे में जो इस समय सबसे ज्यादा किफायती हैं.
Apple MacBook Air M1
भले ही MacBook Air M1 अब पुराने जेनरेशन का मॉडल हो, लेकिन इसकी परफॉर्मेंस और बैटरी एफिशिएंसी आज भी शानदार मानी जाती है. यह कंटेंट क्रिएटर्स, वीडियो एडिटर्स और प्रोफेशनल यूज़र्स के लिए एक भरोसेमंद विकल्प बना हुआ है. Amazon पर इसकी कीमत फिलहाल 60,990 रुपये है जबकि इसकी मूल कीमत 89,900 रुपये थी यानी करीब 28,910 रुपये की बचत. इसके अलावा ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर EMI से भुगतान करने पर 2,746 रुपये की अतिरिक्त छूट और Amazon Pay ICICI कार्ड पर 1,829 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है. कुल मिलाकर ये डील MacBook लेने वालों के लिए बेहद फायदे का सौदा साबित हो सकती है.
ASUS Vivobook 15 (thirteenth Gen i7)
अगर आप पावरफुल परफॉर्मेंस वाला लैपटॉप ढूंढ रहे हैं तो ASUS Vivobook 15 शानदार ऑप्शन है. इसमें thirteenth Gen Intel Core i7-13620H प्रोसेसर, 16GB RAM, 512GB SSD, 15.6 इंच का FHD डिस्प्ले, बैकलिट कीबोर्ड और Home windows 11 प्री-लोडेड मिलता है. इसके साथ 1 साल की Microsoft 365 Primary सब्सक्रिप्शन और Workplace Residence 2024 भी शामिल है.
इसकी कीमत 85,990 रुपये से घटकर 61,990 रुपये हो गई है, यानी 28% की छूट. बैंक ऑफर्स के तहत 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट और 1,859 रुपये तक का कैशबैक भी उपलब्ध है. नो-कॉस्ट EMI की सुविधा भी है, जो इसे छात्रों और प्रोफेशनल्स दोनों के लिए एक परफेक्ट चॉइस बनाता है.
Samsung Galaxy Ebook 3
यह लैपटॉप thirteenth Gen Intel Core i5-1335U प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 8GB RAM, 512GB SSD, 15.6 इंच का Full HD डिस्प्ले और 1.58 किलोग्राम का लाइटवेट डिज़ाइन मिलता है. Home windows 11 और Microsoft Workplace पहले से इंस्टॉल आता है.
Amazon पर इसकी कीमत 93,000 से घटकर 64,990 रुपये हो गई है. साथ में 2,000 रुपये तक का बैंक ऑफर और 1,949 रुपये तक का ICICI कार्ड कैशबैक भी मिल रहा है. एक्सचेंज ऑफर के तहत 11,300 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी पाई जा सकती है. यह डील उन लोगों के लिए आदर्श है जो पावर और पोर्टेबिलिटी दोनों चाहते हैं.
HP 15s (twelfth Gen i5)
HP का यह लैपटॉप twelfth Gen Intel Core i5-1235U प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 16GB DDR4 RAM, 512GB SSD, Intel Iris Xe Graphics, 15.6 इंच का FHD एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले, Home windows 11 और Microsoft Workplace 2021 पहले से इंस्टॉल हैं. इसका वजन केवल 1.69 किलोग्राम है.
इसकी कीमत 62,417 से घटकर 50,490 रुपये कर दी गई है. साथ में 2,000 रुपये तक का बैंक ऑफर और 1,899 रुपये तक का कैशबैक भी मिल रहा है. पुराने लैपटॉप के बदले 11,300 रुपये तक की एक्सचेंज छूट भी उपलब्ध है. यह डील उन लोगों के लिए बढ़िया है जो बजट में एक भरोसेमंद लैपटॉप लेना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें:
यहां देखें पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने वाली ज्योति मल्होत्रा की चर्चित तस्वीरें!