Apple Watch में जल्द ही यूजर्स को कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. दरअसल, कंपनी अपनी स्मार्टवॉच के Sequence और Extremely मॉडल्स के नए वर्जन पर काम कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें कैमरा और कई AI फीचर देखने को मिल सकते हैं. कैमरा के साथ-साथ इन स्मार्टवॉचेज को विजुअल इंटेलीजेंस फीचर भी दिया जा सकता है. यह फीचर अभी तक केवल कंपनी की आईफोन 16 सीरीज में मौजूद है. आइए जानते हैं कि इस बारे में और क्या-क्या जानकारी सामने आई है.
सीरीज मॉडल में डिस्प्ले के अंदर होगा कैमरा
मीडिया में सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple Watch के सीरीज मॉडल्स में डिस्प्ले के अंदर कैमरा दिया जाएगा और अल्ट्रा मॉडल में वॉच की राइट साइड में नया लेंस लगेगा. इस कैमरा की मदद से यूजर्स विजुअल इंटेलीजेंस टूल का आनंद उठा पाएंगे. यह टूल उन्हें किसी ऑब्जेक्ट की पहचान करने और किसी तस्वीर में लिखे टेक्स्ट को ट्रांसलेट आदि करने में मदद करेगा. हालांकि, यह कैमरा फेसटाइम को सपोर्ट नहीं करेगा.
मुश्किलों के गुजर रही है Apple
AI फीचर्स लाने के मामले में Apple मुश्किलों से गुजर रही है. कंपनी को Siri के स्मार्ट वर्जन के रोलआउट को आगे खिसकाना पड़ा है, वहीं ऐपल इंटेलीजेंस फीचर्स से भी अधिकतर यूजर्स खुश नहीं हैं. इसका असर कंपनी की नियुक्तियों में भी दिखा है और कंपनी ने सिरी की कमान John Giannandrea से छीनकर विजन प्रोडक्ट्स ग्रुप के वाइस प्रेसिंडेंट माइक रॉकवेल को दी है. अब स्मार्टवॉच में कैमरा लाकर कंपनी इस रेस में अपनी खोई जगह पाने की कोशिश कर रही है. दरअसल, कैमरा आने के बाद ऐपल को अपने सिस्टम को ट्रेनिंग देने के लिए अधिक डेटा मिल सकेगा.
एयरपॉड्स में भी मिलेगा कैमरा
ऐपल एयरपॉड्स की नई जनरेशन को कैमरा के साथ उतार सकती है. आसपास के माहौल को समझने और बेहतर तरीके से इंटरेक्ट करने के नए एयरपॉड्स को कैमरा से लैस किया जाएगा. कैमरा मिलने से ऐपल के लिए एयरपॉड्स को विजुअल इंटेलीजेंस फीचर से लैस करना आसान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-
ये काम किए तो लंबी चलेगी फोन की बैटरी, बार-बार चार्जिंग का झंझट होगा खत्म