Earbuds Below 3000: भारतीय मार्केट में ईयरबड्स को काफी पसंद किया जाता है. लोग अपनी सुविधा और मनोरंजन के लिए ईयरबड्स का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में अगर आप भी बजट रेंज में कोई बेस्ट ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे ही ईयरबड्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इस लिस्ट में वनप्लस (OnePlus) से लेकर रियलमी (Realme) के ईयरबड्स भी शामिल हैं जिनकी कीमत 3 हजार रुपये से कम है. वहीं इन डिवाइसों में शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं.
OnePlus Nord Buds 3
OnePlus के इस ईयरबड्स की मार्केट में काफी डिमांड देखी जाती है. इस डिवाइस में कंपनी ने 12.4mm के डायनॉमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. इसके अलावा डिवाइस में 4 माइक्रोफोन्स उपलब्ध कराया गया है. पावर की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 में 58mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी के मुताबिक, ये डिवाइस ANC पर 8 घंटों का बैकअप देती है. वहीं चार्जिंग केस के साथ ये डिवाइस 28 घंटों तक चलता है. कंपनी के अनुसार, चार्जिंग केस और ईयरबड्स को एक साथ चार्ज करने पर महज 10 मिनट के चार्ज पर 11 घंटों का बैकअप मिलता है. इसमें एएनसी, IP55 रेटिंग, ब्लूटूथ 5.4 जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट पर इस डिवाइस की कीमत 2099 रुपये रखी गई है.
Realme Buds T310
Realme का ये ईयरबड्स भी बाजार में काफी पसंद किया जाता है. इस डिवाइस में एएनसी, 12.4एमएम डायनॉमिक ड्राइवर्स जैसी सुविधाएं दी गई हैं. कंपनी के अनुसार, ये ईयरबड्स 40 घंटों का बैटरी बैकअप प्रदान करता है. साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है. ये डिवाइस IP55 रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि ये ईयरबड्स पानी और धूल से नहीं खराब होता है. वहीं कंपनी के मुताबिक, ये ईयरबड्स महज 10 मिनट की चार्जिंग पर 5 घंटों का बैकअप प्रदान करता है. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) पर इस डिवाइस की कीमत 1998 रुपये रखी गई है.
OnePlus Nord Buds 3 Professional
वनप्लस का ये ईयरबड्स कंपनी का बेस्ट ईयरबड्स में से एक माना जाता है. इस डिवाइस में एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन (Energetic Noise Cancellation) के साथ 12.4mm का डायनॉमिक ड्राइवर्स भी दिया हुआ है. ये ईयरबड्स 44 घंटों का बैटरी बैकअप प्रदान करता है. साथ ही ये डिवाइस महज 10 मिनट के चार्ज पर 11 घंटों का बैकअप देता है. इस ईयरबड्स में 3 बिल्ट-इन माइक्रोफोन्स दिए हुए हैं. साथ ही इसमें ब्लूटूथ 5.4 दिया हुआ है जो अन्य डिवाइसों से आसानी से कनेक्ट करता है. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) पर इस डिवाइस को 2799 रुपये में लिस्ट किया गया है.
Boat Nirvana
बोट का ये ईयरबड्स एक प्रीमियम ईयरबड्स माना जाता है जो मार्केट में कई डिवाइसों को टक्कर देता है. इस डिवाइस में एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन के साथ 360 डिग्री का स्पेशियल ऑडियो की सुविधा मिल जाती है. कंपनी के अनुसार, ये डिवाइस 50 घंटों का बैटरी बैकअप प्रदान करता है. इस डिवाइस का वजन महज 45 ग्राम है. फ्लिपकॉर्ट पर इस ईयरबड्स की कीमत 2999 रुपये है. इसके अलावा आप इसे 145 रुपये के EMI पर भी खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
100 रुपये से कम के रिचार्ज में मिल जाते हैं इतने सारे बेनिफिट्स! जानें Airtel से लेकर Jio तक के प्लान्स