Boult Path Professional Smartwatch: भारतीय मार्केट में स्मार्टवॉच की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. ऐसे में ज्यादातर कंपनियां बाजार में अपनी-अपनी स्मार्टवॉच लॉन्च कर रही हैं. बोल्ट ने अपनी एक 3डी कर्व्ड डिस्प्ले वाली नई स्मार्टवॉच मार्केट में लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इसे 2 हजार से भी कम कीमत में बाजार में उतारा है. इसके अलावा इसमें कई सारे स्पोर्ट्स मोड्स और हर्ट रेट मॉनिटर जैसे हेल्थ फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.
Boult Path Professional के फीचर्स
इस नई स्मार्टवॉच के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 2.01 इंच का 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया हुआ है. इसके साथ ही इसका डिजाइन भी काफी आकर्षक है. इस डिवाइस में सिंगल चिप वाला ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलता है.
इसके कई सारे हेल्थ फीचर्स भी दिए हुए हैं. इसमें हर्ट रेट मॉनिटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, एसपीओ2, फीमेल साइकल ट्रैकिंग और स्ट्रेस मॉनिटर जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा इसमें पानी पीने के रिमाइंडर के साथ-साथ स्लीप मॉनिटरिंग सिस्टम दिया हुआ है जो आपके सेहत का खास ख्याल रखता है.
123 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स
इस नई स्मार्टवॉच में कंपनी ने 123 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स उपलब्ध कराए हैं. वहीं, इसमें 260 से भी ज्यादा क्लाउड बेस्ड वॉच फेस उपलब्ध हैं जो स्मार्टवॉच यूजर को एक बेहतरीन डिजाइन और अनुभव प्रदान करता है. इसमें एसएमएस और पुश नोटिफिकेशन के साथ-साथ एआई वॉइस असिस्टेंट भी दिया हुआ है. ये स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है जिसका मतलब है कि ये डिवाइस पानी और धूल से भी नहीं खराब होती है.
कितनी है कीमत
अब इस डिवाइस के कीमतों की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को तीन वेरिएंट्स में बाजार में उतारा है. इसमें Black with Silicon Strap वेरिएंट, Jet Black with a stainless-steel strap और Silver with a stainless-steel strap जैसे तीन वेरिएंट्स मौजूद हैं. इस स्मार्टवॉच के Black with Silicon Strap वेरिएंट की कीमत 1499 रुपये, Jet Black with a stainless-steel strap वेरिएंट की कीमत 1699 रुपये और Silver with a stainless-steel strap वेरिएंट की कीमत 1699 रुपये रखी है. इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट (boultaudio.com) के साथ अमेजन (Amazon) और फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) से भी खरीद सकते हैं.
Noise ColorFit Professional 6 Sequence को मिलेगी टक्कर
Noise ने अपनी स्मार्टवॉच सीरीज का विस्तार करते हुए ColorFit Professional 6 सीरीज लॉन्च की है, जिसमें दो मॉडल शामिल हैं, Noise ColorFit Professional 6 Max और Noise ColorFit Professional 6. ColorFit Professional 6 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.85 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 390×450 पिक्सल रिजॉल्यूशन सपोर्ट करती है.
ये डिवाइस पर्सनलाइज्ड हेल्थ इनसाइट्स प्रदान करता है. इसमें ब्रेडेड, मैग्नेटिक, मेश और सिलिकॉन जैसे स्ट्रैप ऑप्शन मिल जाते हैं. ये स्मार्टवॉच IP68 वाटर रेजिस्टेंस के साथ आती है. Noise ColorFit Professional 6 Max के मेटल स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है. वहीं इसके लेदर और सिलिकॉन वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है. Noise ColorFit Professional 6 के मेटल स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये रखी गई है. वहीं, इसके अन्य स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें:
32MP का फ्रंट कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ बेहद शानदार है OnePlus का फ्लैगशिप स्मार्टफोन! जानें फीचर्स और कीमत