Laptop computer Ideas: लैपटॉप का इस्तेमाल ज्यादातर लोग अपने ऑफिस के कार्यों के लिए करते हैं. लेकिन कई बार देखा गया है कि लैपटॉप की स्लो स्पीड से लोग परेशान रहते हैं. लैपटॉप में गेम खेलने वालों से लेकर ऑफिस वर्क करने वाले लोग तक, लोग लैपटॉप की स्लो स्पीड से परेशान रहते हैं. लेकिन अच्छी खबर ये है कि कुछ आसान और किफायती ट्रिक को अपनाकर आप अपने लैपटॉप की स्पीड को दोबारा तेज बना सकते हैं. जैसे-जैसे स्मार्टफोन पुराने होते हैं, वैसे ही लैपटॉप भी समय के साथ धीमे हो जाते हैं. पर कुछ सिंपल बदलावों से आप पुराने सिस्टम को भी फुर्तीला बना सकते हैं.
ये हैं लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने के आसान उपाय
SSD लगवाएं
जानकारी के लिए बता दें कि अगर अभी तक आपका लैपटॉप हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD) पर चल रहा है तो उसे SSD में बदल दें. SSD से डेटा ट्रांसफर की स्पीड काफी तेज हो जाती है जिससे पूरा सिस्टम स्मूद और फास्ट हो जाता है.
RAM को करें अपग्रेड
इसके अलावा अगर आपके लैपटॉप में सिर्फ 4GB RAM है तो उसे बढ़ाकर 8GB या 16GB कर दें. इससे एक साथ कई काम करने (मल्टीटास्किंग) में लैपटॉप की क्षमता बढ़ेगी. रैम बढ़ाने से लैपटॉप की स्पीड काफी हद तक बढ़ जाती है और इसे कई काम को एक साथ करने में भी दिक्कत नहीं आती है. साथ ही बेकार की फाइल्स, सॉफ़्टवेयर और प्रोग्राम्स को डिलीट करें. इससे स्टोरेज खाली होगा और सिस्टम का परफॉर्मेंस बेहतर होगा.
सिस्टम और सॉफ्टवेयर अपडेट रखें
Home windows और अन्य सॉफ्टवेयर के लेटेस्ट अपडेट्स में कई बार बग फिक्स और परफॉर्मेंस सुधार होते हैं. इसलिए समय-समय पर सिस्टम को अपडेट करते रहें. इसके अलावा वायरस और मैलवेयर भी सिस्टम को धीमा कर सकते हैं. ऐसे में अच्छे एंटीवायरस आपके सिस्टम को सेफ रखने में कारगर साबित होते हैं.
स्टार्टअप प्रोग्राम्स बंद करें
लैपटॉप ऑन होते ही जो प्रोग्राम्स अपने आप शुरू हो जाते हैं उन्हें बंद करें. इसके लिए Job Supervisor खोलें और Startup टैब में जाकर गैर-जरूरी ऐप्स को डिसेबल करें. समय के साथ लैपटॉप में टेम्प फाइल्स जमा होती रहती हैं जो स्पीड कम कर देती हैं. Run में %temp% टाइप करें और जो फाइलें दिखें उन्हें डिलीट कर दें. इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप भी अपने लैपटॉप की स्पीड को बढ़ा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
iPhone चीन में क्यों बनते हैं? टिम कुक ने खोला राज, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान