
SyncVibe और SyncBeat टाइप-C ईयरफोन्स में 10mm ड्राइवर्स, हाई-फिडेलिटी साउंड और टाइप-C कनेक्टिविटी दी गई है. SyncVibe ब्राउन और ब्लैक में उपलब्ध होगा, जबकि SyncBeat गनमेटल और ब्लैक फिनिश में मिलेगा. इनकी कीमत 299 रुपये रखी गई है.

SUPERCOOL नेक फैन हैंड्स-फ्री नेक फैन सेमीकंडक्टर कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो गर्मी में ठंडक देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसे ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है और यह USB चार्जिंग सपोर्ट करता है. इसकी कीमत ₹1999 रुपये है.

SOLITUDE RGB लैपटॉप कूलिंग स्टैंड डिटेचेबल फैन, RGB लाइटिंग और मैगसेफ होल्डर के साथ आता है जो डिवाइस को काफी आकर्षक लुक प्रदान करता है. इसका 360° रोटेशन और एर्गोनॉमिक डिजाइन लैपटॉप को ठंडा रखने के साथ-साथ आरामदायक एक्सपीरियंस भी देता है. इसकी कीमत कंपनी ने 2999 रुपये रखी है.

SOLASTIC PRO X76 मोबाइल कूलर मोबाइल को ठंडा रखने और चार्जिंग दोनों का काम करता है. यह डिवाइस गर्मीयों के मौसम में यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है क्योंकि ऐसे मौसम में डिवाइस जल्दी गर्म हो जाता है. खासतौर पर गेमिंग, स्ट्रीमिंग और मल्टीटास्किंग के दौरान यह फोन को हीट होने से बचाता है. इस डिवाइस की कीमत ₹1499 रुपये तय की गई है.

SLATE वायरलेस चार्जिंग स्लीव्स खासतौर पर 16 इंच, 14 इंच और 13 इंच के लैपटॉप्स के लिए बनाई गई हैं. इनमें फास्ट वायरलेस चार्जिंग, USB-C सपोर्ट और मजबूत बिल्ड क्वालिटी दी गई है.

ये ब्लैक और डार्क ब्लू कलर में उपलब्ध होंगी. इनकी कीमत 2499 रुपये से शुरू होती है.
Printed at : 24 Mar 2025 04:52 PM (IST)
Tags :
JUST CORSECA TECH NEWS HINDI