Redmi Buds 6: रेडमी ने मार्केट में अपना एक नया ईयरबड्स रेडमी बड्स 6 को लॉन्च कर दिया है. इस ईयरबड्स में ग्राहकों को 42 घंटों का बैटरी बैकअप मिल जाता है. इसके अलावा इस ईयरबड्स का लुक भी काफी स्टाइलिश है. ये ईयरबड्स एडवांस तकनीक और शानदार फीचर्स के साथ आते हैं, जिनमें 12.4mm टाइटेनियम ड्राइवर्स और 5.5mm माइक्रो पीजोइलेक्ट्रिक सिरेमिक ड्राइवर्स शामिल हैं.
Redmi Buds 6 Specs
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Redmi Buds 6 में 12.4mm के टाइटेनियम ड्राइवर्स और 5.5mm के सिरेमिक ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है, जो बेहतरीन साउंड क्वालिटी देते हैं. ये ईयरबड्स 49dB तक का नॉइज़ कैंसलेशन प्रदान करते हैं, जिससे बाहरी शोर को कम किया जा सकता है. हर ईयरबड 10 घंटे (बिना ANC) का बैकअप देता है, और चार्जिंग केस के साथ इनकी कुल बैटरी लाइफ 42 घंटे तक जाती है. ये ईयरबड्स केवल 10 मिनट चार्ज करने पर ये ईयरबड्स 4 घंटे तक चल सकते हैं.
डिज़ाइन और वजन
इस ईयरबड्स के चार्जिंग केस का वजन 43.2 ग्राम है और इसका साइज़ 61.01×51.71×24.80mm है. ईयरबड्स का वजन मात्र 5 ग्राम है. Redmi Buds 6 को किफायती दाम और प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. शानदार बैटरी लाइफ, ANC सपोर्ट और ड्यूल ड्राइवर सिस्टम इसे एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं.
कितनी है कीमत
कीमतों की बात करें तो भारत में Redmi Buds 6 की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है. इन्हें Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon से खरीदा जा सकता है. कंपनी ने इसे Titan White, Ivy Inexperienced और Spectre Black जैसे तीन रंगों में उतारा है. खास ऑफर के तहत 13 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच ये ईयरबड्स सिर्फ 2,799 रुपये में उपलब्ध होंगे.
OnePlus Nord Buds 3 Professional को देता है टक्कर
Redmi का ये नया Earbuds वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 प्रो (OnePlus Nord Buds 3 Professional) को टक्कर देता है. इस ईयरबड्स में 44 घंटों का बैटरी बैकअप मिल जाता है. साथ ही ये ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. इतना ही नहीं ये डिवाइस पानी और धूल से भी नहीं खराब होता है क्योंकि इसे आईपी 54 रेटिंग प्राप्त है. इस डिवाइस की ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) पर कीमत 2799 रुपये रखी गई है.
यह भी पढ़ें:
50MP कैमरा और 5000 mAh बैटरी के साथ आज एंट्री मारेगा Moto G35 5G, जानें क्या कुछ मिलेगा खास?