Samsung Galaxy Unpacked 2025: नए साल के पहले महीने में ही सैमसंग अपने सबसे बड़े इवेंट को लेकर हाजिर है. अमेरिका के कैलिफॉर्निया में आज गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन किया जाएगा. इसमें गैलेक्सी S25 सीरीज के साथ-साथ कंपनी गैलेक्सी रिंग 2 और XR हेडसेट को भी पेश कर सकती है. अभी तक XR हेडसेट को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इससे जुड़ी कुछ लीक्स सामने आई हैं.
इवेंट में चौंका सकती है सैमसंग
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आज होने वाले इवेंट में सैमसंग Undertaking Moohan XR हेडसेट शोकेस कर चौंका सकती है. कंपनी ने इसी महीने इस हेडसेट को रिवील किया था. सैमसंग ने इसे क्वालकॉम और गूगल के साथ साझेदारी में बनाया है. यह गूगल का Android XR ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करता है. प्रोसेसर के तौर पर इसमें क्वालकॉम का Snapdragon XR2 Gen 2 चिपसेट दिया जा सकता है.
ऐपल विजन प्रो का करेगा मुकाबला
सैमसंग का यह आगामी डिवाइस ऐपल के विजन प्रो और मेटा के क्वेस्ट 3 को टक्कर देगा. यह फाइंड माई डिवाइस और टू ऐप व्यूइंग मोड को सपोर्ट करेगा. ऐसी भी खबरें हैं कि इवेंट में सैमसंग इसका टीजर दिखा सकती है, जिससे इस डिवाइस के बारे में और जानकारी मिल सकेगी.
Galaxy Ring 2
सैमसंग इस इवेंट में XR हेडसेट को शोकेस करने के अलावा Galaxy Ring 2 को लॉन्च या इससे जुड़े ऐलान कर सकती है. कंपनी ने हाल ही में पुष्टि की थी कि अब इसमें दो नए साइज जोड़े जा रहे हैं, जिससे यह बड़ी उंगली में भी आसानी से फिट हो सकती है. इसके सेंसर को बेहतर किया गया है और अब यह अधिक लंबी बैटरी लाइफ के साथ आती है.
गैलेक्सी S25 सीरीज पर हैं सबकी निगाहें
इस इवेंट का सबसे बड़ा आकर्षण गैलेक्सी S25 सीरीज है. इसमें कंपनी अपनी नॉन फोल्डेबल स्मार्टफोन की फ्लैगशिप लाइनअप लॉन्च करेगी. लाइनअप में गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25 प्लस और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा स्मार्टफोन शामिल होंगे. इनमें कई जबरदस्त AI फीचर मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-
Samsung Galaxy S25 Launch: गैलेक्सी S25 सीरीज की लॉन्चिंग आज, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव