Apple ने भारत में MacBook Air के नए मॉडल्स लॉन्च कर दिए हैं. 13 और 15 इंच साइज वाले इन मॉडल्स में एडवांस्ड M4 चिप दी गई है और ये नए स्काई ब्लू कलर में उपलब्ध होंगे. दमदार चिपसेट के बावजूद कंपनी ने इनकी कीमत पिछले साल लॉन्च हुए MacBook Air M3 मॉडल से कम रखी है. नए ग्राहकों को आकर्षित करने में यह बड़ी भूमिका निभा सकती है. आइए जानते हैं कि ऐपल के इस नए प्रोडक्ट्स में क्या-कुछ मिला है.
कंपनी का दावा- हर टास्क होगा तेज
कंपनी का कहना है कि M4 चिपसेट के कारण MacBook Air में मल्टीटास्किंग से लेकर फोटो और वीडियो एडिटिंग जैसे टास्क पहले से तेज होंगे. M4 चिप में 10-core CPU और 10-core GPU दिया गया है, जो इसे M1 की तुलना में दोगुना तेज बनाता है. ऐपल ने दावा किया है कि इंटेल-बेस्ड मैकबुक एयर की तुलना में M4 मॉडल 23 गुना तेज परफॉर्मेंस देते हैं. इसके बेस मॉडल में 16GB RAM मिलती है, जो 32GB तक कॉन्फिगर की जा सकती है. स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो यह 256GB से शुरू होकर 2TB तक जाती है.
12MP का सेंटर स्टेज कैमरा
नए मैकबुक एयर मॉडल्स में 12MP का सेंटर स्टेज कैमरा कैमरा दिया है. यह वीडियो कॉल के दौरान यूजर को फ्रेम में रखने के लिए कैमरा को ऑटोमैटिकली एडजस्ट करता है. नए मॉडल्स को इस बार एक नया कलर मिला है और अब ये मिडनाइट, स्टारलाइट और सिल्वर के अलावा स्काई ब्लू कलर में भी उपलब्ध होगा. इन सब मॉडल्स के साथ ऐपल कलर-मैचिंग MagSafe चार्जिंग भी उपलब्ध करवा रही है. ये ऐपल इंटेलीजेंस सपोर्ट के साथ आते हैं.
कीमत और उपलब्धता
ऐपल ने भारत में 13 इंच M4 MacBook Air की शुरुआती कीमत 99,900 रुपये और 15 इंच मॉडल की 1,24,900 रुपये रखी गई है. यह 13 इंच M4 की कीमत पिछले साल लॉन्च हुए M3 मॉडल की तुलना में लगभग 15 हजार रुपये कम है. नए मॉडल को अभी प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और ये 12 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
Apple ने M3 चिप के साथ लॉन्च किया नया iPad Air, मिलते हैं कई दमदार फीचर्स, जानें कीमत